तालाब किनारे गोवंशों के अवशेष मिलने पर लोगों ने किया था हंगामा...
बहराइच। बहराइच में एक दिन पूर्व हुई गोकशी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने गोवंश की हत्या में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिले के थाना राम गांव क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक दिन पूर्व तालाब के किनारे गोवंश के अवशेष मिले थे जिसके बाद इलाके में जनाक्रोश फैल गया था। इस मामले में थाना रामगांव पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई थी। आज पुलिस ने इस मामले में शामिल रमजान, इमरान, इस्लामुद्दीन, झुर्रा वा मुजम्मिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने गोवांशों की हत्या कर उसके अवशेष गांव के तालाब के किनारे फेंक दिए थे। आज पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।